समस्तीपुर : स्थानीय कोर्ट परिसर में पुलिस वाहन से कूदकर एक बंदी भाग गया़ घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे हुई़ बंदी को कोर्ट में पेशी के लिए मंडल कारा से पुलिस वाहन में लाया जा रहा था. उस वाहन में मंडल कारा के और भी कई वंदी मौजूद थे. बताया जाता है कि वाहन से उतरने के दौरान एक बंदी पुलिसकर्मी को धक्का देकर वाहन से कूदकर भाग गया.
हालांकि कुछ दूर भागने पर ही उस बंदी को अधिवक्ताओं की मदद से पुलिस ने कोर्ट परिसर के मुख्य गेट पर पकड़ लिया. लेकिन, अचानक हुई इस घटना से कोर्ट परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. इस धरपकड़ के दौरान बंदी ने फारूक अंसारी नाम के एक पुलिसकर्मी के हाथ में दांत काट उसे जख्मी कर दिया. भागने वाले बंदी की पहचान शहर के ही बारहपत्थर मोहल्ला निवासी सुमन कुमार ठाकुर के रूप में की गयी है.
पुलिस के मुताबिक हाल में ही उसे पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि 10 मई, 2019 को इसने अपने ही साढ़ू के पुत्र को चाकू से गोदकर हत्या करने का प्रयास किया था. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद भी कोर्ट हाजत पहुंच गये. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.