समस्तीपुर/बिथान : जिले के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को विद्युत र्स्पशाघात की हुई घटनाओं में जहां एक बच्चे की मौत हो गयी वहीं एक देवर व भाभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पहली घटना समस्तीपुर के चीनी मिल मोहल्ला की बतायी जाती है़ जहां सौरभ कुमार की पत्नी सुजाता कुमारी को करंट लगने पर बचाने पहुंचा उसका देवर सूरज कुमार भी चपेट में आ गया.
दोनों को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया़ जहां चिकित्सक ने देवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया़ घटना को लेकर बताया जाता है कि सुजाता पानी का मोटर चलाने के लिए उसका स्वीच ऑन करने गयी थी. इसी दौरान उसे करंट लग गया़ मौके पर मौजूद उसके देवर ने जब भाभी को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया.
उधर, बिथान प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के तेलनी गांव में मंगलवार की सुबह बिजली का तार छू लेने से ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृत बालक मनोज कुमार महतो का ढाई वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है़ बताया जाता है कि मनोज के घर में प्लास्टर का कार्य चल रहा था़ जिसके कारण बिजली का तार यत्र तत्र था. जिसे छूने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी.