कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत अंतर्गत बरगामा गांव में भूमि विवाद को लेकर युवक को गोली मार दी. घायल वशिष्ठ ठाकुर के 38 वर्षीय पुत्र विनय कुमार ठाकुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली युवक के दाहिने हाथ की उंगली में लगी है. पीड़ित पक्ष का बताना है कि सजन कुमार ठाकुर द्वारा दो अन्य साथियों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
गोली चलाने वाला मौके से फरार हो गया. लोगों ने घायल युवक को कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार एक छोटे से भूखंड को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों पक्षों के बीच विवाद है. यह बढ़ते-बढ़ते बुधवार को गोलीबारी तक पहुंच गयी.
चकमेहसी थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन का बताना है कि घटना के बारे में सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल पर का दौरा भी किया गया है. लेकिन किसी भी पक्ष के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.