मोहिउद्दीननगर : थाने क्षेत्र के हेमनपुर गांव में मंगलवार की देर बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार से मारपीट कर करीब चालीस रुपये व सोने का चेन छीन लिया. दुकानदार के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया, वहीं दूसरा मौका पाकर भागने में सफल रहा. पीड़ित दुकानदार ने तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
Advertisement
दुकानदार से छिनतई करते ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
मोहिउद्दीननगर : थाने क्षेत्र के हेमनपुर गांव में मंगलवार की देर बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार से मारपीट कर करीब चालीस रुपये व सोने का चेन छीन लिया. दुकानदार के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया, वहीं दूसरा मौका पाकर भागने में सफल रहा. पीड़ित दुकानदार ने तत्काल घटना की […]
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबोचे गए बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी. घटना को लेकर दुकानदार अमित कुमार सिंह ने मोगलचक गांव के गौतम सहनी व चंदन सहनी को नामजद आरोपी करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के संबंध में हेमनपुर गांव निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह बाकरपुर चौक पर दुकान चलाता है. घटना की शाम दुकान बंद कर अपने भाई सुमित के साथ बाइक से स्थानीय बाजार होते हुए घर जा रहा था.
इसी बीच नवादा से पल्सर बाइक से पीछा कर रहे उक्त दोनों आरोपी ने ओवरटेक कर मेरी बाइक को रोक दिया. गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर बैग व पॉकेट में रखे करीब चालीस हजार रुपये व सोने का चेन छीन लिया. शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों की सहायता से चंदन को दबोचा गया वहीं गौतम रुपये लेकर भागने में सफल रहा. घटित घटना को लेकर लोगों द्वारा कई तरह की चर्चा भी की जा रही है. घटना के बावत थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि घटना में आरोपित चंदन सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement