लड़की पक्ष वालो ने एसडीपीओ से लगायी गुहार
दलसिंहसराय : प्रेम प्रसंग में लड़की के गांव पहुंचे लड़के को पहले तो सूचना पर पुलिस हिरासत में ले थाने लायी. वहीं मामले को ले जुटे दोनों पक्षों के लोगों की सहमति पर पंडित भी आये और थाने के परिसर में स्थित मंदिर में दोनों लड़के व लड़की के शादी को ले वरमाला के बाद शादी की रस्म अदायगी भी हुई, मगर तभी पहुंची एक महिला के लड़के को अपना पति बताते हुए अपने पति की दूसरी शादी कराने को लेकर हल्ला करने पर सबो को तत्काल थाना परिसर से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो लड़के के परिवार वाले लड़के को गाड़ी में बिठा कर अपने साथ ले गए जबकि खुद को ठगा महसूस करने वाले लड़की पक्ष के लोग एसडीपीओ के कार्यालय उनसे गुहार लगाने पहुंच गए.
यह कोई फिल्मी कहानी नही, बल्कि हकीकत है जो बुधवार को थाना परिसर में ही पुलिस के सामने घटित हुई. इसको लेकर जुटे लोगो ने बताया कि थाने के भटगामा खैरबन टोल की रहने वाली एक लड़की का प्रेम प्रसंग विभूतिपुर के डीह टभका गांव के रहने वाले एक युवक से चल रहा था और युवक लड़की के गांव पहुंचा था तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस युवक को थाने ले आयी जहां दोनों पक्षों के लोगो के जुटने व लड़के के लड़की से शादी करने की बात पर मंदिर परिसर में शादी की रस्म अदायगी भी हुई, मगर इसी बीच एक महिला के उस लड़की को अपना पति बताकर हल्ला करने पर लड़का अपने परिवार वालो के साथ भाग निकला. फिलहाल यह मामला लोगो के बीच चर्चा का विषय बना था.