समस्तीपुर/रोसड़ा : समस्तीपुर रेल मंडल के रुसेड़ाघाट स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सुमित कुमार सिन्हा विगत तीन दिनों से लापता हो गये हैं. जिनकी जानकारी न तो उनके परिजनों को है और न ही स्टेशन कर्मियों को. इस बावत परिजन के शिकायत पर जीआरपी पुलिस उक्त स्टेशन प्रबंधक को खोज करने में जुट गयी है. इसको […]
समस्तीपुर/रोसड़ा : समस्तीपुर रेल मंडल के रुसेड़ाघाट स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सुमित कुमार सिन्हा विगत तीन दिनों से लापता हो गये हैं. जिनकी जानकारी न तो उनके परिजनों को है और न ही स्टेशन कर्मियों को. इस बावत परिजन के शिकायत पर जीआरपी पुलिस उक्त स्टेशन प्रबंधक को खोज करने में जुट गयी है.
इसको लेकर विगत दिनों परिजन व पुलिस अधिकारियों ने समस्तीपुर जंक्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है मगर उनके हाथ कुछ नहीं लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोलकाता जयनगर एक्सप्रेस से सुमित समस्तीपुर जंक्शन के लिये निकले थे. इस बाबत जब टीटीई से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि दरभंगा तक सीट नंबर आठ पर उक्त कर्मी सफर के दौरान मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने उसे नहीं देखा है. वहीं उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है.
इधर, रोसड़ा स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि वह 29 मई से अवकाश पर गये थे. 28 मई को शाम चार बजे तक जब उनसे बात हुई, तो उन्होंने कहा कि वह अवकाश पर जा रहे हैं. उनकी लापता होने की सूचना पर स्टेशन कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. लोग तरह तरह के अटकल लगा रहे हैं. इधर जीआरपी पुलिस भी तेजी से जांच में जुट गयी है.
रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने इस बाबत बताया कि परिजनों ने उन्हें एसएस के लापता होने की सूचना परिजनों ने दी है. पुलिस उनकी खोज में जुट गयी है. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया गया है.