समस्तीपुर : नगर थाना के सामने स्थित बस स्टैंड में बुधवार की सुबह पटना रूट पर चलने वाली एक बस के चालक व खलासियों ने बाइक सवार एक पुलिस पदाधिकारी की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद बस स्टैंड में अपरा तफरी मच गया़ हंगामे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पीट रहे पदाधिकारी को बेहोशी की अवस्था में भीड़ से मुक्त कराया. उक्त पुलिस पदाधिकारी की पहचान सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) शिवज्योति कुमार के रूप में की गयी है़, जो वर्तमान में सदर अस्पताल में पोस्टेड हैं.
बताया जाता है कि जब मारपीट करने वाले लोगों को पता चला कि पिटाई खाने वाला व्यक्ति पुलिस पदाधिकारी है, तो वे सभी यात्रियों से भड़ी बस को बीच रोड पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए. बाद में नगर थाना के पुलिस ने उक्त बस के यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर उसे जब्त कर लिया़ घटना को लेकर बताया जाता है कि एएसआइ शिवज्योति कुमार अपनी बाइक से ताजपुर रोड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बस स्टैंड के गेट पर फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे उनकी बाइक में पटना जा रही एक बस ने ठोकर मार दी़.
बस के धक्के से शिवज्योति कुमार जख्मी हो गये. इसको लेकर उनका उक्त बस के चालक एवं स्टाफ से कहा सुनी हो गयी़ इसके बाद उक्त बस के कर्मियों एवं स्टैंड में मौजूद अन्य वाहनों के चालकों ने एएसआइ के साथ मारपीट शुरू कर दी़ भीड़ द्वारा मारपीट किये जाने से एएसआइ बेहोश हो गये. इसके बाद हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त एएसआइ को उठाकर थाने पर लायी.
बाद में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. नगर थाने की पुलिस बस को जब्त कर घटना की छानबीन में जुटी थी.
