समस्तीपुर : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की मतगणना को लेकर मतगणना केन्द्र समस्तीपुर कॉनेज, समस्तीपुर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ आज यहां उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र तथा समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी़ मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.बुधवार को जिलाधिकारी दिवेश सेहरा, एसपी हरप्रीत कौर सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर पहुंच कर घंटों तैयारी का जायजा लिया़ मतगणना की मॉकड्रिल करायी गयी़ जिन अधिकारियों और कर्मियों को जहां तैनात किया गया है.
उन्हें उनके कार्यों का रिहर्सल कराकर देखा गया़ मतगणना केन्द्र के भीतर प्रवेश के लिये मुख्यद्वार के अलावा खेल मैदान की ओर से भी प्रवेश द्वार बनाया गया है़ जहां बैरिकेटिंग करायी गयी है़ वहीं कॉलेज के सामने स्थित हाउसिंग बोर्ड के मैदान में भी बैरिकेटिंग करायी गयी है. यहां वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है़ समस्तीपुर कॉलेज के मेन गेट के अलावा अंदर के गेट पर भी चेकिंग और जांच की व्यवस्था की गयी है़ मेन गेट के बाद मीडिया सेन्टर बनाया गया है.