दलसिंहसराय : थाने के दलसिंहसराय रोसरा पथ पर मालपुर चौक के समीप सोमवार की शाम दो बाइको की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज़ के लिए अनुमंडल अस्पताल में स्थानीय लोगो ने भर्ती कराया. इनमे केवटा पंचायत के वार्ड 11 के मधेपुर गांव के सुरेश राम के पुत्र गौतम कुमार राम व पीपरपांती टोले के शीतल पासवान के पुत्र चंदन पासवान जख्मी बताये गए हैं.
उपाधीक्षक डा. अरुण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी गौतम की नाज़ुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को ले बताया गया कि दोनों युवक अपनी पैशन प्रो बाइक से सिंघिया से अपने घर दलसिंहसराय लौट रहे थे. इसी दौरान घटनास्थल के पास पहुंचते ही ट्रक से बचने का प्रयास कर ही रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही बुलेट सवार ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला. पुलिस तफ्तीश में जुटी थी.