बाएं हाथ पर खून से लिखे एच पर भी है पुलिस की नजर
Advertisement
रितेश का मोबाइल खोल सकता है हत्या का राज
बाएं हाथ पर खून से लिखे एच पर भी है पुलिस की नजर हत्यारे की चाल पर भी पुलिस की पैनी नजर विभूतिपुर : थाने के सुरौली गांव के वार्ड 3 में बुधवार की रात हुई रितेश की हत्या का राज उसके मोबाइल में छुपा हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए घटनास्थल से […]
हत्यारे की चाल पर भी पुलिस की पैनी नजर
विभूतिपुर : थाने के सुरौली गांव के वार्ड 3 में बुधवार की रात हुई रितेश की हत्या का राज उसके मोबाइल में छुपा हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए घटनास्थल से बरामद दो सेट मोबाइल को खंगालने में पुलिस जुट चुकी है. पुलिस को भी भरोसा है कि इस मामले का खुलासा मोबाइल के सीडीआर व वैज्ञानिक अनुसंधान से ही संभव हो पायेगा.
इधर, रितेश के बाएं हाथ पर उसी के खून से एच लिखा होना भी पुलिस को जांच की दिशा देने में सहायक हो रही है. पुलिस की मानें तो इस तरह की लिखावट कुछ और भी बयां कर सकती है. घटना में नया मोड़ भी आ सकता है.
पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि रितेश का फोनिक संबंध किन-किन लोगों से था. वैसे हत्यारा पुलिस को भ्रमित करने के लिए भी इस तरह के संदेश छोड़ सकता है. शांत स्वभाव के रितेश का गांव में लोगों से मिलना जुलना भी कम था लेकिन वह फोन पे लंबे समय तक अपने दरवाजे पर बातें करते रहता था. इसकी पुष्टि उसके पड़ोसियों ने भी की है. उसकी मां की मौत के बाद वह अक्सर अपने घर में अकेला रहता था.
पुलिस इन बिन्दुओं को भी चिन्हित किया है. स्क्वॉड डॉग भी बार-बार उसके घर के पीछे से ही लौट जाता था जो यह दर्शाता है कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई उसका करीबी ही है. हाथ पर खून से कोई शब्द लिखने की बात अक्सर किसी विशेष प्रकार के मामले में ही देखा जाता है. घटना को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी एके दुबे ने बताया की पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी. पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement