27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे लूट मामले को लेकर खगड़िया पुलिस ने मारा छापा, संदिग्ध को पकड़ा

समस्तीपुर : खगड़िया जिले की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह एसटीएफ एवं समस्तीपुर पुलिस के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की़ इस कार्रवाई के दौरान टीम ने बिथान थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में भी लिया है़, जिसकी निशानदेही पर समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक स्थित […]

समस्तीपुर : खगड़िया जिले की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह एसटीएफ एवं समस्तीपुर पुलिस के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की़ इस कार्रवाई के दौरान टीम ने बिथान थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में भी लिया है़, जिसकी निशानदेही पर समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक स्थित एक लॉज में बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे टीम ने छापेमारी की़ हालांकि लॉज से उसे किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी़ नगर थाना क्षेत्र से उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

कार्रवाई में शामिल पुलिस की टीम में खगड़िया जिले के अलौली एवं बहादुरपुर थाना के साथ बिथान पुलिस भी शामिल थी. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी इस कार्रवाई को लेकर कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे थे. वैसे आधिकारिक सूत्रों की मानें तो खगड़िया की पुलिस नेशनल हाइवे लुटेरा गिरोह के शार्गिदों की तलाश में समस्तीपुर में छापेमारी करने पहुंची थी़ बताया जाता है कि हाल के दिनों में खगड़िया से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पर अपराधिक गिरोह के द्वारा लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है़. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी सीमावर्ती क्षेत्रों में पनाह ले लेते हैं. इस गिरोह में खगड़िया, बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिले के अपराधी शामिल हैं. इसका खुलासा बेगूसराय से गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने किया है़ उन अपराधकर्मियों की निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति पर पुलिस की टीम ने समस्तीपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें