बिथान : बिथान क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोरवा खैरा में मंगलवार को शिक्षकों के अमर्यादित व्यवहार से क्षुब्ध ग्रामीणों ने विद्यालय पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया. इसके कारण विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों का आरोप था कि आये दिन शिक्षक अमर्यादित व्यवहार से पेश आते हैं.
जिसके कारण विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रही है. शिक्षक पठन-पाठन और विद्यालयी शिक्षा के प्रति लापरवाह हैं. ग्रामीणों का आरोप था कि जब तक विद्यालय के सभी शिक्षकों का तबादला नहीं हो जाता विद्यालय में पठन-पाठन बहाल नहीं हो सकता है. हंगामा की सूचना पर प्रखंड प्रमुख विभा देवी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार व बीआरपी गुणानंद प्रसाद के साथ मो. चश्मुद्दीन विद्यालय पर पहुंच कर ग्रामीणों की बातें सुनी. समझाबुझा कर उन्हें शांत कराया. समस्या के निदान का भरसक आश्वासन दिया.
शिक्षकों को भी पठन पाठन निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षक की मर्यादा को अक्षुण्ण रखने की बात कही. विद्यालय में अमर्यादित व्यवहार की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. मौके पर गोपाल राय, शिव कुमार यादव समेत कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.