10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर बच्चे को किया गायब

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में बीते शनिवार की रात एक विवाहिता की हत्या कर उसके बच्चे को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों को नामजद आरोपित करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी में हलई ओपी के दरबा […]

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में बीते शनिवार की रात एक विवाहिता की हत्या कर उसके बच्चे को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों को नामजद आरोपित करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

दर्ज प्राथमिकी में हलई ओपी के दरबा गांव निवासी राम उद्गार राय ने बताया है कि उसकी पुत्री किरण देवी की शादी 10 वर्ष पहले कुरसाहा गांव के विशुनकांत राय के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद सन्नी, विधि व कुणाल के रूप में तीन बच्चे पैदा हुए थे़ विगत कुछ दिनों से किरण के पारिवारिक सदस्य लड़ाई झगड़ा किया करते थे.

सामाजिक स्तर से समझौते कराकर विवाद का पटाक्षेप किया गया़ किन्तु अचानक 4 मई की रात्रि मुझे सूचना प्राप्त हुई कि विश्वनाथ राय, विशुनकांत राय, श्रीकांत राय, बुलकनिया देवी, लालमुनी देवी, सुधीर कुमार राय व गुडि़या देवी ने मिलकर किरण की हत्या कर दी और लाश के साथ तीन बच्चों को भी गायब कर दिया.

किरण की काफी खोजबीन की गयी, परंतु कहीं पता नहीं चल पाया़ घटना के बाबत एसएचओ परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें