उजियारपुर : अंगारघाट थाना के डढ़िया असाधर गांव स्थित सुंदरी टोला के समीप बिजली तार टूट कर गिरने से मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद बिजली आपूर्ति को रोका गया. बिजली का तार टूट कर गिरने से कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे सड़क जाम कर दिया.
Advertisement
बिजली का तार टूट कर गिरा, ग्रामीणों ने रोका यातायात
उजियारपुर : अंगारघाट थाना के डढ़िया असाधर गांव स्थित सुंदरी टोला के समीप बिजली तार टूट कर गिरने से मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद बिजली आपूर्ति को रोका गया. बिजली का तार टूट कर गिरने से कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन जर्जर तार […]
इसके कारण समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. यात्रा करने वाले लोगों को इस तपती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच सड़क पर रुकना पड़ा. जिससे उनके चेहरे पर परेशानियों के भाव साफ नजर आ रहे थे.
कुछ लोगों ने मार्ग बदल कर अपनी यात्रा आगे बढ़ाई तो कुछ जाम समाप्त होने के लिए सड़क किनारे ही पेड़ों की छांव तलाशते देखे गये. जानकारी मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों व पुलिस के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि बिजली तार बदलने की मांग को लेकर कुछ देर लोगों ने यातायात प्रभावित कर दिया था. माले नेता महावीर पोद्दार व कांग्रेस नेता रामविलास राय आदि ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र के सभी जर्जर बिजली तार को अविलंब बदला जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement