Advertisement
समस्तीपुर : तपती गर्मी में वोटों की फुहार
उजियारपुर : सुबह धीमी शाम होते रफ्तार तेज समस्तीपुर : उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. शुरूआत में मतदान की गति धीमी रही. सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे के बीच चार घंटे में मतदान का प्रतिशत 12.69 रहा. हालांकि फिर मतदान की गति बढ़ी और अपराह्न तीन […]
उजियारपुर : सुबह धीमी शाम होते रफ्तार तेज
समस्तीपुर : उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. शुरूआत में मतदान की गति धीमी रही. सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे के बीच चार घंटे में मतदान का प्रतिशत 12.69 रहा. हालांकि फिर मतदान की गति बढ़ी और अपराह्न तीन बजे तक 41.21 फीसदी मतदान हुआ. मोरवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 58 पर मॉकपोल के दौरान ही इवीएम दगा दे गया. इवीएम बदलने के बाद वहां मतदान शुरू हुआ.
मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बूथ संख्या 221 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. यहां के मतदाता अपने गांव में पुल निर्माण की मांग को लेकर अड़े थे. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के विद्यापतिनगर स्थित मतदान केंद्र संख्या 158 पर इवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित रहा. बाद में इवीएम सेट को बदला गया. इस लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख मतदाताओं में शामिल बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने केवटा स्थित अपने मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया.
सरायरंजन में बना सखी बूथ आकर्षण का केंद्र रहा. यहां बूथ के संचालन की व्यवस्था महिलाओं के हाथ में रही. आधी आबादी की लंबी लाइन लगी रही. प्राथमिक विद्यालय मनदईया स्थिति बूथ संख्या 30 पर तैनात पीओ की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें एंबुलेंस से ले जाया गया.
उजियारपुर सीट से एनडीए ने भाजपा के नित्यानंद राय और महागठबंधन ने रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा को मैदान में उतारा है. इन दोनों समेत 17 प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement