24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नारी शक्ति का अहसास करा रहा था ”सखी बूथ”

समस्तीपुर : दोनों संसदीय क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथों पर सोमवार को मतदान कराने की जिम्मेवारी महिलाओं को दी गयी थी. वे इस काम को बखूबी अंजाम दे रही थीं. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड के बूथ संख्या 125 को सखी बूथ का दर्जा दिया गया था. इस बूथ पर सुबह […]

समस्तीपुर : दोनों संसदीय क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथों पर सोमवार को मतदान कराने की जिम्मेवारी महिलाओं को दी गयी थी. वे इस काम को बखूबी अंजाम दे रही थीं. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड के बूथ संख्या 125 को सखी बूथ का दर्जा दिया गया था. इस बूथ पर सुबह से ही पुरुष की अपेक्षाकृत महिलाओं की भीड़ ज्यादा दिखी. वहीं, सखी बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक महिलाएं थी.

इस बूथ की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी ही तैनात थी. सखी बूथ की सजावट के लिए गुलाबी रंग व इसी रंग के पंडाल का उपयोग किया गया था. महिला मतदाता हो या तैनात पदाधिकारी सखी बूथ नारी शक्ति का अहसास करा रही थीं. बताते चले कि जिले के कल्याणपुर विस क्षेत्र के मवि बरहेता स्थित बूथ संख्या 52, वारिसनगर विस क्षेत्र में सीडीपीओ कार्यालय वारिसनगर स्थित बूथ संख्या 38, समस्तीपुर विस क्षेत्र के उमवि लगुनियां सूर्यकंठ स्थित बूथ संख्या 125, उजियारपुर विस क्षेत्र के धनपतप्रिया स्मारक भवन मवि दलसिंहसराय स्थित बूथ संख्या 237, मोरवा विस क्षेत्र के राउमवि मोरवा डीह भाग्यरानी स्थान स्थित बूथ संख्या 96, सरायरंजन विस क्षेत्र के उवि सरायरंजन पश्चिम मध्य भाग स्थित बूथ संख्या 77 को भी महिला मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है.

इसी प्रकार मोहीउद्दीननगर के रामवि कल्याणपुर बस्ती पूरब, बायां भाग स्थित बूथ संख्या 157, विभूतिपुर विस क्षेत्र के उमवि कोदरिया टोले, पहाड़पुर स्थित बूथ संख्या 39, रोसड़ा विस क्षेत्र के रोसड़ा पंचायत समिति भवन स्थित बूथ संख्या 278 एवं हसनपुर विस क्षेत्र के उमवि मल्लहीपुर स्थित बूथ सं. 139 को पिंक बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें