उजियारपुर : प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश और बिहार के विकास के लिए महागठबंधन की सरकार बनानी है. गरीबों, शोषितों, पीड़ितों व कमजोर वर्गों के अधिकार को छीनने की कोशिश केंद्र सरकार कर रही है. संविधान में कमजोर लोगों के लिए बनी धाराओं को हटाने की पूरी तैयारी मोदी सरकार ने कर ली है. अगर इसकी रक्षा चाहते हैं, तो एनडीए की सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है.
तेजस्वी यादव शनिवार को उच्च विधालय हसौली कोठी के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान और गरीबों के हक व सम्मान की रक्षा के लिए लड़ा जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि बचपन में हमने चाची 420 सिनेमा देखा था. अभी चाचा 420 देख रहे हैं. उन्होंने नारा दिया कि पलटू चाचा को भगाना है बिहार को बचाना है. शराब का धंधा समूचे बिहार में चल रहा है, इसकी होम डिलिवरी की जा रही है. बड़े बड़े लोग अभी भी शराब पी रहे हैं, गरीबों को जेल भेजा जा रहा है.
राजद नेताने उजियारपुर से महागठबंधन प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को जिताने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि इनके जीतने से लालू प्रसाद यादव के हाथ व सामाजिक न्याय मजबूत होगा. सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय ने की. सभा को प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा, विधायक आलोक कुमार मेहता,वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक शील कुमार राय,रामचन्द्र निषाद, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, कमलकांत राय, उमेश राय ने संबोधित किया.