17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव में मतदान केंद्रों पर काम करेगा हेल्प डेस्क

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए 1600 मतदान केंद्र समस्तीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए 1700 मतदान केंद्र समस्तीपुर : जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था होगी. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने और मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गई […]

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए 1600 मतदान केंद्र

समस्तीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए 1700 मतदान केंद्र

समस्तीपुर : जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था होगी. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने और मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गई है. मतदान के दिन बूथों पर मुकम्मल व्यवस्था के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दिवेश सेहरा ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.

चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर हेल्पडेस्क की व्यवस्था रहेगी. मतदान के दिन बूथों पर तैनात कर्मी को वोटरों को मतदान संबंधी जानकारी देने का डीएम ने निर्देश दिया है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर पेयजल की समुचित सुविधा भी रहेगी.
वहीं बूथों पर तीन लाइन में वोटर लगेंगे. इनमें एक लाइन महिलाओं के लिए, दूसरा वरिष्ठ नागरिक मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व तीसरी लाइन पुरुष मतदाता के लिए होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि जिले के मतदाता निर्भीक होकर मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं. हम आपके लिए हैं. मतदान में कोई असुविधा हो तो तुरंत हमें सूचना दें.
जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं. प्रशासन आपके लिए है. पुलिस भी आपके लिए है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे मतदान के दिन घरों से जरूर निकलें. मतदान आपका अधिकार है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी मतदाता को अगर रोकने की कोशिश कोई करेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिले के सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि मतदाता पर्ची के वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए.
कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है. डीएम ने बताया कि इस बार के चुनाव में कई अहम बदलाव किए गए हैं. मतदाता पर्ची का स्वरूप बदल गया है. मतदाता पर्ची के पीछे मतदान केंद्रों की मैपिंग रहेगी जिसे वोटरों को बूथ तक जाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर यह पहल की है.
इसके अलावा मतदाता पर्ची पिछले चुनाव के बदले इस बार ढाई से तीन गुना बड़ा होगा. इससे वोटरों को काफी सहूलियत होगी. इस बार वोटिंग पर्ची पहले के चुनाव की अपेक्षा बड़ी होगी. वोट देने वाले मतदाता की तस्वीर बड़ी होने के साथ-साथ और स्पष्ट भी होगी जिसकी वजह से किसी के बदले कोई अन्य वोट नहीं दे सकेगा. बताते चलें कि 22-उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 1600 व 23-समस्तीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्र में 1700 मतदान केंद्र बनाए गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें