20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवध असम एक्सप्रेस से शराब के साथ तस्कर धराया

खगड़िया भेजी जा रही थी खेप, चुनाव में उपयोग होने की शंका हरियाणा से आयी खेप समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को लालगढ से डिब्रुगढ़ जाने वाली 15910 अवध असाम एक्सप्रेस से शराब के साथ एक तस्कर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले जगदेव […]

खगड़िया भेजी जा रही थी खेप, चुनाव में उपयोग होने की शंका

हरियाणा से आयी खेप
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को लालगढ से डिब्रुगढ़ जाने वाली 15910 अवध असाम एक्सप्रेस से शराब के साथ एक तस्कर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले जगदेव (24) के रूप में की गयी है. पुलिस युवक को थाना लेकर उससे पूछताछ का काम शुरू कर दिया था. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि नियमित जांच के क्रम में उक्त ट्रेन के एसी कोच ए वन के सीट संख्या 37 के नीचे दो बैग मिली.
जांच के क्रम में इससे 35 बोतल केसिनो ब्रांड की 750 एमएल की हरियाणा निर्मित शराब मिली. पूछताछ में उक्त अभियुक्त ने शराब के स्वयं के होने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह खगड़िया जा रहा था. सूत्रों की मानें, तो खगड़िया में सोमवार को चुनाव भी था, जिसमें इसके खपत होने की उम्मीद जतायी जा रही थी. इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआइ जयश्री प्रसाद, कांस्टेबल रजनीश चौधरी, विजय कुमार शर्मा शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel