20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सम्मान दिया : सीएम

विभूतिपुर : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पति के जेल जाने पर पत्नी सीएम बन महिलाओं के नेतृत्व के रूप में उभरी थी. परंतु महिलाओं का विकास नहीं हुआ. सत्ता बदली तो महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के साथ पंचायत चुनाव में 35 फीसदी आरक्षण देकर उनके […]

विभूतिपुर : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पति के जेल जाने पर पत्नी सीएम बन महिलाओं के नेतृत्व के रूप में उभरी थी. परंतु महिलाओं का विकास नहीं हुआ. सत्ता बदली तो महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के साथ पंचायत चुनाव में 35 फीसदी आरक्षण देकर उनके कुम्हलाये चेहरे पर मुस्कान लौटायी. ग्रामीण परिवेश में जीवन बसर करने वाली महिलाओं को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हर घर में गैस पहुंचाया गया.

20 लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये प्रति परिवार स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिया गया है. प्रखंड के रेलवे मैदान सिंघियाघाट में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के पक्ष आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने किसान सम्मान निधि की चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ऋण माफ नहीं करती बल्कि उन्हें छह हजार रुपये प्रति वर्ष सहायता देकर प्रोत्साहित करती है. बरौनी फर्टिलाइजर दशकों से बंद था, आज उसमें नये सिरे से खाद निर्माण होने वाला है. बिहार अब यूरिया का निर्यात करने के लिए भी जाना जायेगा. पटना में मेट्रो रेल परियाेजना हो या नये एयरपोर्ट निर्माण में केन्द्र का सहयोग प्राप्त है.
मुख्यमंत्री ने नल-जल, घर-घर बिजली व शौचालय व सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की कल्पना को साकार करने की बात कही. अपने कार्यों की मजदूरी के रूप में भाजपा प्रत्याशी को मत देने की अपील की. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण राय ने की. सभा को कृषि मंत्री प्रेम कुमार, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक रामबालक सिंह, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय आदि ने संबोधित किया. मौके पर विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, राणा गंगेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, रामलखन महतो आदि थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel