दलसिंहसराय/उजियारपुर : एनएच 28 पर उजियारपुर थाने के चांदचौर पूर्वी पंचायत के जनकपुर गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में जख्मी बस चालक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. बस के जख्मी खलासी की चिकित्सा दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में जबकि जख्मी कंडक्टर की चिकित्सा मुसरीघरारी के एक निजी चिकित्सक के यहां जारी है. घटना में दर्ज़न भर से अधिक बस यात्रियों के जख्मी होने व निजी स्तर पर इलाज कराये जाने की सूचना है.
मृत बस चालक की पहचान मुजफ्फरपुर ज़िले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली के साकिन्द्र ओझा का पुत्र नागेंद्र ओझा (55) के रूप में की गयी है. वहीं अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत बस खलासी बेगूसराय ज़िले के शाहपुर कमाल थाने के समस्तीपुर गांव वार्ड 1 के जित्तन तांती का पुत्र मनोज तांती व मुसरीघरारी में इलाजरत कंडक्टर महेशखूंट थाने के समस्तपुर के स्व ब्रह्मदेव चौधरी के पुत्र शेखर कुमार है.
घटना को लेकर इलाजरत खलासी व कंडक्टर ने बताया कि तूफान डीलक्स बस संख्या बीआर 09सीए/2334 से वे लोग पूर्णिया से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. दलसिंहसराय स्टैंड से सवारी यात्रियों को उतारने व चढ़ाने के बाद जैसे ही आगे बढ़े और जनकपुर के पास पहुंचे सामने की ओर से आ रही एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दिया. इससे घटना घटी.
बताया गया कि घटना में बस चालक नागेंद्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गयी. उजियारपुर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने घटना में बस चालक के मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले को लेकर आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.