33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के एसपी को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

दरभंगा : दरभंगा रेंज के तीनों जिले में पिछले एक सप्ताह के अंदर चार लाख 95 हजार 350 रुपये यातायात नियमों के उलंघन को लेकर वाहन चालकों से वसूला गया. दरभंगा जिले में सबसे अधिक यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में जुर्माने की राशि वसूली की गई. डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि दरभंगा जिला […]

दरभंगा : दरभंगा रेंज के तीनों जिले में पिछले एक सप्ताह के अंदर चार लाख 95 हजार 350 रुपये यातायात नियमों के उलंघन को लेकर वाहन चालकों से वसूला गया. दरभंगा जिले में सबसे अधिक यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में जुर्माने की राशि वसूली की गई. डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि दरभंगा जिला में दो लाख 21 हजार, 450 रुपये, मधुबनी जिला में एक लाख 83 हजार, समस्तीपुर जिला में 90 हजार रुपये की वसूली हुई.

दरभंगा पुलिस ने दस लीटर देशी शराब, मधुबनी पुलिस ने 3450 लीटर, समस्तीपुर पुलिस ने 20 लीटर ताड़ी जब्त किया. दरभंगा में 309.850 लीटर, मधुबनी 543 लीटर, समस्तीपुर 1027 लीटर विदेशी शराब की जब्त किया गया है. दरभंगा जिले में तीन मुख्य आरोपी सहित 393 की गिरफ्तारी की गई है. दरभंगा में 119, मधुबनी में 166, समस्तीपुर जिले में 108 आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. एक बम, 20 मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो, दो कार, एक चार पहिया वाहन, एक साइकिल, एक इंडिका कार, एक यूबी एक्सयूभी तथा एक लाख 38 हजार 490 नेपाली रुपया जब्त की गई. डीआइजी ने बताया कि रामनवमी में शांति व्यवस्था व बेहतर पुलिसिंग को लेकर तीनों जिले के एसपी को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

16351 व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई
दरभंगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेंज के तीनों जिले में पुलिस सख्ती से काम कर रही है. दरभंगा जिले में अब तक गुंडों और शातिरों के खिलाफ पुलिस चौतरफा कार्रवाई में जुट गई है. सीसीए 3 तथा 12, वाहन चेकिंग, 107 की कार्रवाई, छह माह से अधिक वाले वारंटी व शातिरों पर पुलिस की पैनी नजर है. डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि दरभंगा पुलिस कार्रवाई में अव्वल है. सीसीए के तहत सजा अवधि बढ़ाने, जेल से बाहर रहे अपराधियों को तड़ीपार करने, वही समाज में कुरीति फैलाने और दिग्भ्रमित करने वाले का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें