दरभंगा : दरभंगा रेंज के तीनों जिले में पिछले एक सप्ताह के अंदर चार लाख 95 हजार 350 रुपये यातायात नियमों के उलंघन को लेकर वाहन चालकों से वसूला गया. दरभंगा जिले में सबसे अधिक यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में जुर्माने की राशि वसूली की गई. डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि दरभंगा जिला में दो लाख 21 हजार, 450 रुपये, मधुबनी जिला में एक लाख 83 हजार, समस्तीपुर जिला में 90 हजार रुपये की वसूली हुई.
दरभंगा पुलिस ने दस लीटर देशी शराब, मधुबनी पुलिस ने 3450 लीटर, समस्तीपुर पुलिस ने 20 लीटर ताड़ी जब्त किया. दरभंगा में 309.850 लीटर, मधुबनी 543 लीटर, समस्तीपुर 1027 लीटर विदेशी शराब की जब्त किया गया है. दरभंगा जिले में तीन मुख्य आरोपी सहित 393 की गिरफ्तारी की गई है. दरभंगा में 119, मधुबनी में 166, समस्तीपुर जिले में 108 आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. एक बम, 20 मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो, दो कार, एक चार पहिया वाहन, एक साइकिल, एक इंडिका कार, एक यूबी एक्सयूभी तथा एक लाख 38 हजार 490 नेपाली रुपया जब्त की गई. डीआइजी ने बताया कि रामनवमी में शांति व्यवस्था व बेहतर पुलिसिंग को लेकर तीनों जिले के एसपी को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.