वारिसनगर : लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता का सफल संचालन हेतु सभी कर्मियों के लिये रविवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चलाया जायेगा. जानकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अजमल परवेज ने दी. इन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर रविवार व सोमवार को भागवत ठाकुर प्लस 2 उच्च विद्यालय किशनपुर में आयोजित किया गया है.
इसमें रविवार को पहले सत्र के लिए बूथ संख्या 1 से 65 तक के बीएलओ व बैग ग्रुप के सदस्यों को दिन के 11 से-01 बजे तक व दूसरे सत्र में व बूथ संख्या 66-131 तक के बीएलओ व बैग ग्रुप के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैग ग्रुप में जो भी आशा व ममता कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका नहीं शामिल होंगे. उन्हें सोमवार को प्रथम सत्र में व दूसरे सत्र में बैग ग्रुप से वंचित एएनएम, महिला पर्यवेक्षिका, विकास मित्र तथा किसान सलाहकार को प्रशिक्षण दिया जायेगा.