दलसिंहसराय : एनएच 28 स्थित थाने के पगड़ा चौक के पास बुधवार को ट्रक से कुचल कर मोपेड सवार एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई़ घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब आधे घंटे तक एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया.
वहीं एएसआई राकेश दूबे व कविता माटे के नेतृत्व में पहुंची थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी़ साथ ही शव को ले परिजनों को सूचना दिये जाने के साथ ही पोस्टमार्टम में भेजे जाने की कार्रवाई में जुट गई़. मौके की नजाकत को भांपते हुये ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़ कर घटनास्थल से भागने में कामयाब बताया जाता है़ पुलिस ने कथित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है़.
मृतक के पास से मिले मोपेड के कागजात के आधार पर तत्काल पुलिस की ओर से उसकी पहचान उजियारपुर थाने के चैता उत्तरी वार्ड एक निवासी चंदन नारायण कुमार के रूप में की गई है़ बताया जाता है कि मृतक अपने मोपेड संख्या बीआर 33यू/1481 पर सवार हो घटनास्थल के पास सड़क पार कर रहा था़ इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही कुचल कर उसकी मौत हो गई.