दलसिंहसराय : थाने के ओरियामा गांव स्थित ससुराल में एक विवाहिता महिला की संदेहास्पद मौत बीते सोमवार की रात हो गई़ मृतका शैलन्द्र सदा की पत्नी किरण देवी बतायी गई है़ सूचना पर एसआई महानंद सोरेन के नेतृत्व में पहुंची थाने की पुलिस ने मृत विवाहित महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर समस्तीपुर भेज दिया.
वहीं पोस्टमार्टम से शव के लौटने पर शव मृतका के पिता को पुलिस ने सौंप दिया़ घटना को लेकर मृतका की मौत बिजली के करंट से होने की संभावना जतायी जा रही है़. मगर इसको लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा लोगों की जुबान पर थी़ वैसे पुलिस को दिये बयान में मृतका के पिता विद्यापतिनगर थाने के खेसराहा गांव निवासी ध्यानी सदा ने बताया कि अपनी तीसरी बेटी किरण की शादी पांच वर्ष पूर्व ओरियामा वार्ड आठ के त्रिवेणी सदा के पुत्र शैलेन्द्र सदा के साथ की थी़ सोमवार की शाम में उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी किरण की मृत्यु करंट लगने से हो गई है़.
जिसके बाद वे अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ उसके ससुराल पहुंचे तो अपनी बेटी को मृत पाया़ वहीं उसके शरीर पर जगह जगह काले धब्बों के निशान भी देखने और पूछने पर करंट से मौत की बात बतायी गयी है़ थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर मामले को ले यूडी केस दर्ज किया है़