समस्तीपुर : कभी किसानों की बैंक कहलाने वाली सहकारिता बैंक अब आधुनिक बैंकिंग व्यवस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाने की तैयारी कर रही है. इस कड़ी में जिला सहकारिता बैंक ने सीटीएस चेक की सुविधा बहाल कर दी है. इसके तहत अब सहकारिता बैंकों के खाताधारकों के चेक को देश के किसी भी कोने से किसी भी बैंक की सहायता से क्लियरेंस कराया जा सकेगा. पहले सहकारिता बैंक के खाताधारकों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी. माइक्रो एटीएम के माध्यम से सिर्फ कार्ड स्वीप कर रहे भी राशि की निकासी की जा सकेगी.
वहीं आधार से जुड़े खाताओं की राशि की निकासी सिधे अंगूठे के माध्यम से हो सकेगी. इसके लिये बैंक सभी शाखाओं में माइक्रो एटीएम लगा रहा है. समस्तीपुर व ताजपुर शाखाओं में इसकी शुरुआत कर दी गयी है. जबकि अन्य शाखाओं में इसे धीरे धीरे शुरु किया जा रहा है. इसके अलावा जल्द ही इस माइक्रो एटीएम को पैक्सों को भी उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे किसान राशि की निकासी सीधे पैक्सों से कर सकेंगे. बैंक इस सुविधा को पहले चरण में 50 पैक्सों में शुरु करेगा.
पहले चरण में जनवितरण प्रणाली, खाद के कारोबार, जमा वृद्धि के कारोबार से जुड़े पैक्सों को इसका लाभ मिल पायेगा. हलांकि इस सुविधा को प्राप्त करने के लिये पैकसों को अपने अंकेक्षण रिपोर्ट को अद्यतन रखने का आदेश दिया गया है. जिला सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक मो. जैनुल आबादीन अंसारी ने बताया कि बैंक की सभी शाखाओं को आधुनिक सुविधा से लैस किया जा रहा है. इस कड़ी में सीटीएस व माइक्रो एटीएम काफी लाभदायक साबित होगा. इससे ग्राहकों की राशि निकासी उनके हाथों पर ही निर्भर रहेगी.