27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजियारपुर में सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र से गुजरने वाली रोसड़ा-समस्तीपुर पथ स्थित अंगारघाट चौक से पश्चिम गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान एचडीएफसी बैंक कर्मी डढिया असाधर […]

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र से गुजरने वाली रोसड़ा-समस्तीपुर पथ स्थित अंगारघाट चौक से पश्चिम गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान एचडीएफसी बैंक कर्मी डढिया असाधर निवासी स्व. राम लखन राय के पुत्र संजीव कुमार राय (25) के रूप में हुई है.

बताते हैं कि गुरुवार की दोपहर वह अंगारघाट चौक से बाइक से तूफान चौक डढिया अपने घर लौट रहा था. इसी बीच घटना स्थल के निकट बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें वह गंभीर से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने बताया कि उसकी मोकामा स्थित एचडीएफसी बैंक में एक माह पूर्व नौकरी लगी थी. होली में घर आया था. इस घटना से परिजनों की खुशी गम में तब्दील हो गयी है. श्री पोद्दार ने सरकार से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें