समस्तीपुर : शहर के घोषलेन गली में मंगलवार की शाम अपराधियों ने सरेआम एक गल्ला व्यवसायी को गोली मार कर 40 हजार रुपया छीन लिया. अपराधी दो की संख्या में थे और घटना को अंजाम देकर पैदल ही निकल गये. बाद में मौके पर मौजूद दुकानदारों ने सड़क पर लहूलुहान होकर गिरे जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी़.
जख्मी व्यवसायी की पहचान ताजपुर के अग्रवाल टोला निवासी सुनील कुमार (60) के रूप में की गयी है़, वह ताजपुर में गल्ला का व्यवसाय करते हैं और समस्तीपुर के चार व्यवसायियों के यहां मंगलवार को तगादा कर पैदल ही गुदरी की ओर जा रहे थे़.
हालांकि व्यवसायी के पास चार लाख रुपये और थे. जिसे उसने अपने पास रखा हुआ था जिस कारण वह बच गया और तगादा में मिले 40 हजार रुपये वाले बैग को अपराधी छीन ले गये. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रितिश कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है़
घटना को लेकर जख्मी व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि वह समस्तीपुर में तगादा के लिए आये थे. तगादा के दौरान विभिन्न व्यवसायियों से मिले 40 हजार रुपये को वह बैग में रखकर शाम के करीब 6:20 में डॉ़ पीके दास की क्लिनिक की ओर से गुदरी की ओर पैदल जा रहे थे. वहीं से उनके पीछे दो युवक आ रहे थे़ जो अचानक डीईओ ऑफिस से आगे रहमान कंप्लेक्स के पास उन्हें घेर लिया.
अपराधी पिस्टल दिखाकर रुपये मांग रहे थे लेकिन आसपास लोगों को देख उसने अपराधियों का विरोध कर दिया़ इसके बाद अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी़ गोली उसके बायें पैर में जांघ के ऊपर लगी और चिरती हुई बाहर निकल गयी़ घायल होने के बाद भी वह अपराधियों का विरोध करते रहे. बाद में अपराधी उसके सिर पर पिस्टल की बट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और हाथ से बैग छीन भाग गये.
समस्तीपुर सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने बताया िक अपराधियों ने रुपये छीनने के दौरान गल्ला व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया है़ व्यवसायी से 40 हजार रुपये अपराधियों ने छीन ली है़ अपराधियों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस काम कर रही है़