Advertisement
केवशपट्टी में दो घरों से लाखों के जेवरात व नकदी की हुई चोरी
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मुक्तापुर केशवपट्टी गांव के दो घरों में बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. पीड़ितों में अंजनी सिंह उर्फ बंगाली सिंह व अवकाश प्राप्त शिक्षक ललित मोहन सिंह शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया […]
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मुक्तापुर केशवपट्टी गांव के दो घरों में बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. पीड़ितों में अंजनी सिंह उर्फ बंगाली सिंह व अवकाश प्राप्त शिक्षक ललित मोहन सिंह शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति ही बुधवार की रात घर को लोग सोने चले गये. सुबह में उन्हें घटना की जानकारी मिली. कयास लगाया जा रहा है कि देर रात चोर घर के पीछे की दीवार फांद कर अंदर दाखिल होंगे. घरवालों की माने तो बंगाली सिंह के यहां से 30 तोला सोना व 60 हजार रुपये नकदी एवं ललित मोहन सिंह के घर से आठ लाख के जेवरात व एक लाख रुपये नकद चोरी गयी है.
इसके अलावा घर में रखे कीमती कपड़े और अन्य सामान भी चोरी जाने की बात कही जा रही है. सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने के एएसआई आफताब आलम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया है.
पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी. इधर, इस घटना के बाद से केशपट्टी गांव में भय का माहौल व्याप्त व्याप्त हो गया है.
बता दें कि 15 दिनों पूर्व बासुदेवपुर के रामचंद्र प्रसाद के यहां भी चोरी की घटना हुई थी. इसमें 50 हजार नगदी व लाखों रुपये के जेवरात की चोरी जाने की बात सामने आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement