17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में चलेगी ट्यूटोरियल क्लास

स्कूलो में बच्चों को देना होगा होमवर्क समस्तीपुर : अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक छुट्टी के बाद भी बच्चों को पढ़ाएंगे. प्रारंभिक स्कूलों में कमजोर बच्चों को स्पेशल ट्यूटोरियल क्लास दी जाएगी. तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. स्कूलों में बच्चों का मूल्यांकन रिपोर्ट आने के बाद विषयवार कमजोर बच्चों को चिह्नित किया […]

स्कूलो में बच्चों को देना होगा होमवर्क

समस्तीपुर : अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक छुट्टी के बाद भी बच्चों को पढ़ाएंगे. प्रारंभिक स्कूलों में कमजोर बच्चों को स्पेशल ट्यूटोरियल क्लास दी जाएगी. तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. स्कूलों में बच्चों का मूल्यांकन रिपोर्ट आने के बाद विषयवार कमजोर बच्चों को चिह्नित किया जाएगा. उन पर क्लास में भी विशेष नजर रखनी होगी. इसके बाद स्कूल की छुट्टी के बाद एक घंटे का स्पेशल ट्यूटोरियल क्लास दिया जाएगा, ताकि वे जिस विषय में कमजोर है उसमें सुधार हो सके.

गुरुजी के ट्यूटोरियल क्लास का मूल्यांकन भी किया जाएगा. इससे गुरुजी की भी परेशानी बढ़ गई है. उन्हें अब छुट्टी के बाद तुरंत घर नहीं जाना होगा. स्कूलों में दोपहर 3 -4 बजे तक कमजोर बच्चों को ट्यूटोरियल क्लास देना होगा. स्कूलों के एचएम को ट्यूटोरियल क्लास कराने की जिम्मेवारी दी जाएगी. स्कूलों में विशेष क्लास चलाने के निर्णय से बच्चों से लेकर अभिभावक भी खुश है. अभिभावकों ने बताया कि इससे बच्चों को बहुत फायदा होगा. शिक्षा विभाग ने यह बहुत ही अच्छी पहल शुरू की है.

प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों को अनिवार्य रूप से हर विद्यार्थी को होमवर्क देना होगा. इतना ही नहीं होमवर्क अगले दिन चेक करने का भी निर्देश दिया गया है. एचएम यह देखेंगे कि स्कूलों में विद्यार्थियों को होमवर्क दिया जा रहा है कि नहीं. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी होगी. शिक्षा विभाग ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए यह कदम उठाया है. इसे अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए डीईओ से लेकर डीपीओ व बीईओ समय-समय पर इसकी निगरानी करेंगे.

नए सत्र से स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे साइबर सिक्योरिटी का पाठ : सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में साइबर सिक्योरिटी को लेकर नए सत्र से क्लास शुरू की जाएगी. इसमें स्कूल के छात्रों को साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों से आगाह करने के साथ सेफ्टी रूल्स के बारे में भी बताया जाएगा. यह कदम सीबीएसई ने समाज में बढ़ते साइबर क्राइम की गंभीरता को देखते हुए उठाया है. इन क्लास में साइबर एक्सपर्ट को नियुक्त किया जाएगा.

जो स्कूली स्तर पर ही छात्रों को साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ाएंगे. शुरु आत में इसमें कक्षा 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इसके अलावा छात्रों को ई-पब्लिशिंग, ई-ऑफिस के अंतर्गत सॉफ्टवेयर व उनसे जुड़ी लाइसेंसिंग स्कीम, इंटरनेट की कार्यप्रणाली व वेब एप्लीकेशन का ज्ञान भी दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें