मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के जलालपुर गांव में अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी रचाने के चक्कर में एक युवक को हवालात की हवा खानी पड़ी़. गुरुवार को होने वाली शादी में खलल उस वक्त पर गयी़. जब युवक की पत्नी अपने सगे संबंधियों के साथ शादी का विरोध करने उक्त गांव पहुंच गयी़. युवक के रिश्तेदारों ने उसकी एक न सुनी़. परिणामत: पीड़िता युवती को न्याय पाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी़ इस बाबत पीड़िता ने स्थानीय ओपी में आवेदन देकर सास, ननद, ससुर व पति को नामजद आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी़. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति व ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उजियारपुर थाना के बेलामेर गांव के राजनारायण राय की पुत्री सुनीता कुमारी ने बताया है कि जलालपुर गांव के शिवचन्द्र राय के पुत्र रितेश कुमार के साथ 12 जुलाई 2014 को रीति-रिवाज के मुताबिक विद्यापतिधाम में शादी हुई थी. इसके बाद लगातार रितेश के परिजनों के द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी़.
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण जब मांगी गयी राशि नहीं दी जा सकी तो कुछ दिनों से रितेश ने मुझसे मिलना जुलना बंद कर दिया़. ओपी अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए ससुर व पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया़.