मैट्रिक परीक्षा में 1112 परीक्षार्थियों ने छोड़ी गणित की परीक्षा
Advertisement
टेढे-मेढ़े सवालों से छात्रों के छूटते रहे पसीने
मैट्रिक परीक्षा में 1112 परीक्षार्थियों ने छोड़ी गणित की परीक्षा कुसुमवती केंद्र पर छात्र गिरकर जख्मी, संत जोसेफ में छात्रा बेहोश समस्तीपुर : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन भी नकलचियों की नहीं चली. कड़ाई के साथ सभी 71 केन्द्रों पर गणित की परीक्षा संपन्न हुई. हालांकि तीन दिन की परीक्षा में टेढे-मेढ़े सवालों से छात्रों […]
कुसुमवती केंद्र पर छात्र गिरकर जख्मी, संत जोसेफ में छात्रा बेहोश
समस्तीपुर : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन भी नकलचियों की नहीं चली. कड़ाई के साथ सभी 71 केन्द्रों पर गणित की परीक्षा संपन्न हुई. हालांकि तीन दिन की परीक्षा में टेढे-मेढ़े सवालों से छात्रों के पसीने छूटते रहे. ऐसे में सोमवार को परीक्षा हॉल में चिट-पुर्जे लेकर जाने की तरकीब खोज ली, लेकिन जांच अधिकारियों ने तूं डाल-डाल और मैं पात-पात वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया.
नकलचियों की तरकीब धरी रह गई. ऐसे नकल के बल परीक्षा पास करने की सपना देख रहे कई छात्रों को गणित की परीक्षा में सादी कॉपी छोड़नी पड़ी. दोनों पालियों को मिलाकर 1112 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. प्रथम पाली में 578 व द्वितीय पाली में 534 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 36033 के विरुद्ध 35455 व द्वितीय पाली में 34011 के विरुद्ध 33477 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए .
बढ़ेगा आत्मविश्वास : कड़ाई के साथ हो रही परीक्षा के संचालन से जिला प्रशासन गदगद है. बोर्ड के नोडेल पदाधिकारी सह डायट पूसा प्राचार्य शिव कुमार शर्मा ने कहा कि इस बार परीक्षा में मेरिट का बोलबाला है. इससे छात्रों में अब आत्म विश्वास लौटेगा. नकल के भरोसे पास करना अब संभव नहीं है. बताते चलें कि 28 फरवरी को परीक्षा समाप्त होगी. 26 फरवरी को मातृभाषा 27 फरवरी को द्वितीय मातृभाषा और 28 फरवरी को ऐच्छिक विषय का पेपर है.
परीक्षा केंद्र पर बेहोश हुई छात्रा:
शाहपुर पटोरी. मध्य विद्यालय, शाहपुर पटोरी केन्द्र पर संचालित हो रही मैट्रिक की प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी के बेहोश हो जाने की जानकारी मिली. छात्रा की पहचान बघड़ा निवासी शिवशंकर ठाकुर की पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गयी.
वह उच्च विद्यालय, मोहनपुर की छात्रा थी़ केन्द्र का औचक निरीक्षण करने आये अनुमंडल पदाधिकारी मो़ शफीक ने अपनी गाड़ी में बेहोश छात्रा को आंगनबाड़ी सहायिका वीणा देवी व कुमकुम देवी के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये़.
चिकित्सकों के अथक प्रयास से छात्रा को होश में लाया गया़ आधे घंटे के उपरांत उक्त छात्रा परीक्षा में शामिल हो पायी. अनुमंडल पदाधिकारी मो़ शफीक ने जानकारी दी कि सभी नौ केन्द्रों पर संचालित मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement