पुआल सड़क पर उलट करवाहन समेत भागा चालक
अग्निशमन दस्ते ने बुझायी आग, कोई हताहत नहीं
दलसिंहसराय : थाने के हॉस्पिटल रोड में व्यापार मंडल के पास सोमवार की दोपहर एक पुआल लदी ओवरलोडेड ट्रैक्टर अचानक विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आने से लदी पुआल में आग लग गई़ आग ने अपना भयावह रूप पकड़ लिया तो ट्रैक्टर चालक लदे पुआल को सड़क पर ही पलट कर अपना वाहन लेकर भाग निकला़ वहीं स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते के बनारस चौधरी, उदय कुमार, रामानंद राय, राज कुमार व गोपाल प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच आग को नियंत्रित किया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया़ ट्रैक्टर चालक कौन था और कहां से ओवरलोड पुआल लेकर कहां जा रहा था़ ये तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका.