7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्ट जोन ने ईस्ट जोन को 42 रनों से हराकर जीता फाइनल

बेस्ट ऑफ थ्री के तहत सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला फाइनल दलसिंहसराय : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे सुनैना वर्मा मेमोरियल सीनियर वीमेंस जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ के तहत पहला फाइनल मैच सोमवार को दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में खेला गया़ मैच बीसीए […]

बेस्ट ऑफ थ्री के तहत सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला फाइनल

दलसिंहसराय : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे सुनैना वर्मा मेमोरियल सीनियर वीमेंस जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ के तहत पहला फाइनल मैच सोमवार को दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में खेला गया़ मैच बीसीए की ओर से गठित ईस्ट जोन व वेस्ट जोन के बीच खेला गया़
इसमें वेस्ट जोन ने ईस्ट जोन को 42 रनों से पराजित कर मैच जीता़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये वेस्ट जोन ने निर्धारित 50 ओवरों के मैच में ओवर में अपने छह विकेट के नुकसान पर 265 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया़ इसमें वेस्ट जोन की तरफ से रचना कुमारी ने शानदार पारी खेलते हुये नाबाद 131 रनों व कप्तान पूजा ने 40 रनों का योगदान दिया़ गेंदबाजी करते हुये ईस्ट जोन की तरफ से कोमल ने 3 तथा श्वेता व अपूर्वा ने दो दो विकेट लिये़ जवाबी पारी खेलने उतरी ईस्ट जोन की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा करते हुये मात्र 223 रन बना सकी़ इस तरह वेस्ट जोन ने ईस्ट जोन को 42 रनों से पराजित करते हुये टूर्नामंट का पहला फाइनल मैच जीत लिया़ ईस्ट जोन की ओर से बल्लेबाजी करते हुये कव्तान अपूर्वा ने 70,
सना शेख ने 58 व विशालाक्षी ने 30 रनों का योगदान दिया़ वेस्ट जोन की तरफ से गेंदबाजी करते हुये पूजा, रचना व प्रियंका ने दो दो विकेट लिये़ बेहतर प्रदर्शन व शानदार हरफनमौला पारी खेलने के लिये वेस्ट जोन की रचना को वीमेंस ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, जिसे वीमेंस ऑफ द मैच का खिताब ने अतिथियों ने प्रदान किया़ मैच अंपायरिंग की भूमिका बीसीए पटना के स्टेट पैनल अंपायर साजिद अहमद व मुजफ्फरपुर के मनोज कुमार तथा स्कोरर की भूमिका प्रतीक सुमन ने निभाई़ मौके पर बीसीए सदस्य प्रवीण कुमार, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुंजन, उजियारपुर प्रखंड प्रमुख रिंकी कुमारी, प्लेयर्स कॉर्डिनेटर स्वीटी प्रिया, थानाध्यक्ष नरेश पासवान, नपं उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, मुकेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार अकेला, संजय सोनी, विनोद समीर, डा़ॅ दीपांकर कुमार,
रामसेवक सिंह व दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब के सचिव सतवंत कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे़ वहीं प्रियवंत चौधरी, मो़ आजाद, टूर्नामेंट कन्वेनर व मीडिया प्रभारी मो़ नबाब, मो़ शहाब, विकास पंकज, मो़ अशफाक, नीतेश, अभिलाष, कुणाल मणि, रवि समेत अन्य ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी़ मौके पर सैकड़ों दर्शक व अन्य गणमान्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें