समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हेलमेट नहीं पहनने की सजा पुलिस ने युवक को कुछ ऐसी दी, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह गये. हालांकि, इसके बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी ने दोषी पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं इस पुलिसिया कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक सैप के जवान ने युवक के साथ बेरहमी की हदें पार कर दी और उसे बुरी तरह पीटा. युवक की गलती सिर्फ यह थी कि उसने हेलमेट नहीं पहना था. सैप के जवान ने जब यह देखा, तो फाइन करने की जगह युवक का सिर ही डंडा मारकर फोड़ दिया.
जब इस बात की जानकारी जिले के एसपी को हुई, तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से सैप के जवान को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना समस्तीपुर नगर थाने में हुई है. जहां पुलिस बिना हेलमेट लगाये लोगों को पकड़ रही है और चालान काट रही है. इस मामले में पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया. इसी दौरान एक युवक बिना हेलमेट के वहां से गुजरा, जिसे रुकने का इशारा सैप के जवान ने किया. जब युवक अभी रुक ही रहा था, तब तक सैप के जवान ने उसको डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. बाइक सवार युवक का नाम मृणाल मणि बताया जा रहा है. घटना के बाद उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसके सिर पर तीन टांके लगे हैं. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये.
गुस्साये लोगों का कहना है कि वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस वाले अवैध वसूली में व्यस्त रहते हैं. सिर्फ अच्छे लोगों को तंग किया जाता है और पैसे की वसूली की जाती है. पैसे नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. गुस्साये लोगों ने जब सड़क जाम करने की कोशिश की, तो बाद में स्थानीय थाना प्रभारी ने उन्हें समझा-बूझाकर शांत किया. आरोपी सैप जवान महेश कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
स्वतंत्रता सेनानी एक्स.में लाखों की लूट, मारपीट