20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ के आश्वासन पर प्रमुख ने तोड़ा अनशन

उजियारपुर : प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ संजीव कुमार को स्थानांतरित करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रमुख रिंकी कुमारी, पंसस लालो देवी, रूबी देवी, किरण देवी, रेखा देवी, अनारसी देवी, राम नारायण दास द्वारा जारी अनिश्चितकालीन अनशन गुरुवार को चौथे दिन दलसिंहसराय एसडीओ विष्णुदेव मंडल के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. राज्यसभा सांसद […]

उजियारपुर : प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ संजीव कुमार को स्थानांतरित करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रमुख रिंकी कुमारी, पंसस लालो देवी, रूबी देवी, किरण देवी, रेखा देवी, अनारसी देवी, राम नारायण दास द्वारा जारी अनिश्चितकालीन अनशन गुरुवार को चौथे दिन दलसिंहसराय एसडीओ विष्णुदेव मंडल के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने जूस पिलाकर सभी अनशनकारियों का अनशन समाप्त कराया. इससे पूर्व गुरुवार को मांगों के समर्थन में सातनपुर एनएच-28 जाम करने की घोषणा को लेकर जिला मुख्यालय से भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस की तैनाती की गयी थी.

इधर, अनशनकारियों की बिगड़ती हालत व सड़क जाम की सूचना पर प्रशासनिक महकमा सजग बना रहा. गुरुवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं में शामिल पूर्व मंत्री व जदयू नेता राम लखन महतो, कृष्णदेव पासवान, हरिश्चंद्र पोद्दार, सीपीआइएम के रामाश्रय महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह, ललन प्रसाद सिंह, परमेश कुशवाहा, नीलम देवी, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, स्वीटी प्रिया, राम सेवक सिंह सहित कई नेताओं ने कहा कि बीडीओ द्वारा बैठक पंजी से छेड़छाड़ किये जाने के मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जायेगा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, उपप्रमुख लाल बहादुर साह, पंसस पवन कुमार सिंह, संजय दास, राम भरोस राय, रामबाबू राय, रमेश राम, सायरा खातून, देवेंद्र पाठक सहित कई अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel