हसनपुर : राजद नेता हरेराम यादव हत्याकांड के बाद भड़के जन आक्रोश को देखते हुए इलाका को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई. हत्या से गुस्साए लोगों के तेवर को देखते हुए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल व बज्र वाहन को भी मौके पर बुला लिया गया. रोसड़ा एसडीओ कुंदन कुमार व डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर डटी रही. हालात की गंभीरता को देखते हुए रोसड़ा पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बीएन मेहता, बिथान थानाध्यक्ष सरोज कुमार,
हथौड़ी थानाध्यक्ष बबन चौधरी, उजियारपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कल्याणपुर थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर, सिंघिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को संभालने में लगे रहे. मौके पर डटे पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों के अथक प्रयास से दिन में 3 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सका.