वारिसनगर : थाना क्षेत्र के सतमलपुर बांध पर बसे एक महिला ने पति के साथ हुए मामूली विवाद में फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली.सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में एक यूडी केस भी दर्ज किया गया है.
Advertisement
घरेलू विवाद में महिला ने दी जान पति के साथ रात में हुई थी कहासुनी
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के सतमलपुर बांध पर बसे एक महिला ने पति के साथ हुए मामूली विवाद में फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली.सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में एक यूडी केस भी दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि […]
घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के रामु साह की पत्नी पूजा कुमारी की अपने पति से रात्रि में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.वहीं रात्रि में उसने अपने गले में गमछा बांध बनेरी से झूल अपनी जान दे दी. इधर शुक्र वार की सुबह थानाध्यक्ष पवन कुमार,एसआइ रमेंद्र कुमार,एएसआइ विमलेश कुमार सदल बल घटना स्थल पहुंच मामले की जांच की.
दूसरी तरफ मृतका के पिता व अन्य परिजनों ने मौत का कारण आत्महत्या बताते हुए लाश पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.मृतका अपने बहन के देवर से ढाई वर्ष पूर्व पारिवारिक सहमति से शादी की थी. मृतका के पिता मुजफ्फरपुर शहर के आमगोला अघोरिया बाजार निवासी विंदा साह ने बताया की इन्होंने अपनी पहली पुत्री की शादी रामनंदन साह के बड़े पुत्र रौशन साह से की थी. वही दूसरी पुत्रीकी शादी इनके छोटे पुत्र रामु साह से करीब ढाई वर्ष पूर्व की थी.जो केरल में रहकर मजदूरी करता है व करीब तीन माह पूर्व अपने घर सतमलपुर गांव आया था.
पटना की टीम ने की जांच : ताजपुर. स्टेट क्वालिटी मोनिटर सीता चौधरी ने प्रखंड के फतेहपुर बाला पंचायत में मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे योजना एवं इंदिरा आवास की जांच की. पंचायत मनरेगा भवन जांच कर मौजूद कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. मौके पर मुखिया विश्वनाथ सिंह राकेश, मनरेगा जेई संजय कुमार, पीटीए दीपक कुमार, पीआरएस रंजीत कुमार मौजूद थे.
आरोपित गिरफ्तार : ताजपुर. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने भेरोखडा गांव से डायन अधिनियम मामले में आरोपी मो. सलाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसपर गांव की एक महिला द्वारा चार-पांच पूर्व प्राथमिकी दर्ज कराकर डायन कह मारपीट कर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement