मोरसंड व दक्षिणी हरपुर पूसा का रुका है अंकेक्षण
Advertisement
अंकेक्षण पदाधिकारी पर होगी विभागीय कार्रवाई साथ ले गये कागजात
मोरसंड व दक्षिणी हरपुर पूसा का रुका है अंकेक्षण तीन बीसीओ सहित सभी अंकेक्षण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किसानों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने का मामला समस्तीपुर : सहयोग समिति के निबंधक नरेंद्र प्रसाद मंडल ने नालंदा के जिला अंकेक्षण पदाधिकारी रविंद्र कुमार लाभ पर विभागीय नियामुनासार कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उनपर समस्तीपुर […]
तीन बीसीओ सहित सभी अंकेक्षण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण तलब
किसानों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने का मामला
समस्तीपुर : सहयोग समिति के निबंधक नरेंद्र प्रसाद मंडल ने नालंदा के जिला अंकेक्षण पदाधिकारी रविंद्र कुमार लाभ पर विभागीय नियामुनासार कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उनपर समस्तीपुर में पदस्थापना के क्रम में मोरसंड व दक्षिणी हरपुर पूसा पैक्स के अंकेक्षण से संबंधित कागजात अपने साथ लिये जाने का मामला पैक्स अध्यक्षों ने दर्ज कराया है. जिसके कारण इन पैक्सों का अंकेक्षण का काम रुका पड़ा हुआ है. बताते चलें कि श्री लाभ उस दौरान पूसा के वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी के तौर पर कार्यरत थे. जहां पैक्सों ने अपने अंकेक्षण के लिये कागजात जमा करवाये.
इसके बाद श्री लाभ का स्थानांतरण नालांदा के जिला अंकेक्षण पदाधिकारी के पद पर कर दिया गया. वहीं श्री लाभ तो विरमित हो गये मगर अपने साथ दोनों पैक्सों के कागजात भी साथ लेकर चले गये.इसके अलावा श्री मंडल ने जिले के तीन प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है. इसमें ताजपुर,कल्याणपुर व दलसिंहसराय के बीसीओ शामिल है. इनपर धान अधिप्राप्ति के काम में किसानों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर इनसे स्पष्टीकरण का जबाब देते हुए प्रतिवेदन विभाग को देने को कहा गया है. वहीं विभागीय स्तर पर बैठक से नदारद रहने के कारण सभी अंकेक्षण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement