14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 103 से सरायरंजन बाजार तक जाम

मुठभेड़ मामला. थानाध्यक्ष के निलंबन के खिलाफ फूटा आक्रोश, दो दिसंबर तक निलंबन वापस नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन बंद सरायरंजन : सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार के निलंबन से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सरायरंजन बाजार, वरुणा पुल व एचएच-103 के निकट सड़क जाम कर दिया. विभिन्न दलों से जुड़े लोगों व व्यवसायी संघ के संयुक्त […]

मुठभेड़ मामला. थानाध्यक्ष के निलंबन के खिलाफ फूटा आक्रोश, दो दिसंबर तक निलंबन वापस नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन बंद

सरायरंजन : सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार के निलंबन से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सरायरंजन बाजार, वरुणा पुल व एचएच-103 के निकट सड़क जाम कर दिया. विभिन्न दलों से जुड़े लोगों व व्यवसायी संघ के संयुक्त बैनर तले जगह-जगह जाम किया गया. जाम स्थल पर लोगों ने टायर जलाकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किये.
सरायरंजन हाइ स्कूल के पास एनएच 103 को सुनील कुमार ईश्वर के नेतृत्व में लोगों ने जाम किया. इधर, वरुणा पुल के पास जिला पार्षद हरेराम सहनी व सरायरंजन गंज बाजार पर पूर्व उप मुखिया सुनील कुमार के नेतृत्व में जाम किया गया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि इंद्रवारा के पास अपराधियों के साथ मुठभेड़ के कारण सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार का निलंबन बेवजह है. उनके रहते हुए क्षेत्र में अपराध कम हुआ है वहीं अपराधियों का मनोबल टूटा है.
ऐसे में थानाध्यक्ष को इस कांड में बेवजह जोड़ कर उन पर विभागीय कार्रवाई की गयी है. अगर, थानाध्यक्ष का निलंबन दो दिसंबर तक वापस नहीं लिया गया, तो इसके बाद अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जायेगा. इसके लिये पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी दोषी होंगे. जाम के कारण गुरुवार को सरायरंजन बाजार सहित आसपास के इलाके पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहे. सुबह से ही सभी जगहों पर जाम लग गया. सरायरंजन को आसपास के इलाके से जोड़ने वाली सभी सड़कों पर आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन हो रहा था.
इससे जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इसमें स्कूली वाहन से लेकर मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी जहां तहां फंसी रही. खासकर मुसरीघरारी से पटना की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा. देर शाम तक प्रदर्शन व जाम का दौर जारी रहा. इधर, जिला पार्षद हरेराम सहनी ने बताया कि दूरभाष पर एसपी से वार्ता के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद देर शाम जाम को समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें