समस्तीपुर : मोहउद्दीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी से पतैलिया स्वास्थ्य केंद्र की किराया राशि नहीं देने को लेकर स्पष्टीकरण तलब किया है.
साथ ही उन्हें गुरुवार तक अधियाचना भेजते हुये स्पष्टीकरण का जबाब देने को कहा है. इस बाबत दिनांक 29 नवंबर को जारी पत्र में सिविल सर्जन ने अधियाचना नहीं भेजने को गंभीरता से लिया है. इसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र की बकाया राशि को संधारित नहीं करने को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है. बताते चलें कि स्वास्थ्य केंद्रों की बकाया राशि को लेकर विभाग के स्तर से इसका खाका तलाशा जा रहा है.
इसमें जिले के अधिकांश प्रखंडों से इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य महकमा को मिल चुकी है. वहीं पतैलिया स्वास्थ्य केंद्र की ही बाकी थी. जिससे जिला स्तरीय रिपोर्ट को समग्र रुप से तैयार करने में समस्या आ रही थी.
