समस्तीपुर : जहां चाह वहीं राह के तर्ज पर अब रेल यात्रियों को जंक्शन के बाहर जनरल टिकट लेने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक रुपये अतिरिक्त खर्च करना होगा. इससे लंबी लाइन में लगने की समस्या से भी निजात मिलेगी. समस्तीपुर जंक्शन समेत रेलमंडल के 78 स्टेशनों के बाहर जेटीबीएस केंद्र खोले जाने हैं.
इसके लिए टेंडर निकाला गया था, जिसकी अंतिम तिथि समाप्त हो गयी है. अब केंद्र के लिए आवेदकों का सत्यापन किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही सभी जेटीबीएस केंद्र से यात्री जनरल टिकट कम समय में पा सकेंगे. 78 स्टेशनों के लिए सभी केंद्र रेल परिसर के बाहर खुलेंगे. फिलहाल तीन साल के लिए केंद्र ठेका पर दिया जा रहा है.
यह है जेटीबीएस केंद्र : जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) केंद्र से एक रुपये अतिरिक्त चार्ज लेकर यात्रियों को अनारक्षित टिकट दिया जाता है. वहीं वे प्लेटफॉर्म टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे
अनारक्षित टिकटों की बिक्री के
लिए निजी तौर पर जेटीबीएस केंद्र संचालित करने का ठेका देता है. हालांकि, इन केंद्रों से लिये गये टिकट तीन घंटे के अंदर सिर्फ जंक्शन के यूटीएस काउंटर से ही कैंसिल कराये जा सकते हैं.
अभी ताजपुर रोड में चल रहा एक जेटीबीएस केंद्र : वर्तमान में शहर के ताजपुर रोड में एक जेटीबीएस केंद्र चलाये जा रहे हैं. हालांकि, जंक्शन से थोड़ी दूरी पर इस केंद्र के होने के कारण ज्यादा यात्री इसका लाभ नहीं ले पा रहे. स्टेशन रोड में केंद्र खोले जाने पर यात्री इसका ज्यादा-से-ज्यादा लाभ ले सकेंगे.