समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के रामकिशनपुर गंज गांव में सोमवार की सुबह ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतका के भाई वारिसनगर के शेखोपुर निवासी रवींद्र राम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पांच को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपित पति अजय राम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
Advertisement
विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या, पांच नामजद
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के रामकिशनपुर गंज गांव में सोमवार की सुबह ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतका के भाई वारिसनगर के शेखोपुर निवासी रवींद्र राम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पांच […]
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतका रिंकू देवी की शादी 21 मई को अजय के साथ हुई थी. शादी के वक्त रिंकू के परिजनों ने दान दहेज देकर विवाह कराया था. कुछ माह तक सब ठीक था. इधर, कुछ दिनों से दहेज में सोने की अंगूठी की मांग को लेकर रिंकू को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी को लेकर रविवार की रात ससुर नन्हकी राम,
सास बनारसी देवी, देवर मनीष राम, भैंसूर श्याम राम और पति अजय राम ने रिंकू की जमकर पिटाई की. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी और सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement