समस्तीपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए अब छात्र ऑफ लाइन भी आवेदन कर सकेंगे. यह निर्णय छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की स्थिति को देखते हुए लिया गया. जानकारी के मुताबिक, अब तक मात्र 180 आवेदन ऑनलाइन पड़े हैं. छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में रुचि नहीं लेते देख अब छात्रों को संबंधित वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर संबंधित विद्यालय के एचएच से हस्ताक्षर व मोहर के साथ जमा करने को कहा गया है. वही मंगलवार को सभी प्रखंडों में करीब 1000 फार्म वितरण कराने की भी बात कही गयी है.
Advertisement
ऑफलाइन भी आवेदन कर सकेंगे अब छात्र
समस्तीपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए अब छात्र ऑफ लाइन भी आवेदन कर सकेंगे. यह निर्णय छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की स्थिति को देखते हुए लिया गया. जानकारी के मुताबिक, अब तक मात्र 180 आवेदन ऑनलाइन पड़े हैं. छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में रुचि नहीं […]
डीइओ सत्येंद्र झा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में कक्षा छह में 80 सीट के लिए नामांकन लिया जायेगा. एससी,एसटी के लिए 27 फीसदी व छात्राओं के लिए 30 फीसदी सीट आरक्षित है. छात्र ऑनलाइन व ऑफ लाइन आवेदन करें.
जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए 6वीं कक्षा के दाखिले के लिए सीएससी सेंटर से ऑनलाइन आवेदन भरने का निर्देश दिया गया था. जिन स्थानों पर उम्मीदवार या उनके पारिवारिक सदस्यों को ऑनलाइन फार्म भरने में दिक्कत आती है, तो वह फार्म भर कर जवाहर नवोदय विद्यालय के दफ्तर या पोस्ट में जमा करवा सकते हैं. पांचवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी अपने स्कूल से फार्म भरकर 25 नवंबर तक जमा करवा
सकेंगे. छठी कक्षा में दाखिले के लिए यह फार्म भरने के लिए विद्यार्थी किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता होना चाहिए और उसने तीसरी व चौथी कक्षा
किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement