20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवंबर तक तैयार होगा एफअोबी

परेशानी होगी दूर. 1.80 करोड़ की लागत से बन रहा पुल समस्तीपुर : माधुरी चौक से मालगोदाम को जोड़ने वाले बहुप्रतिक्षित फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य इस वर्ष नवंबर माह तक पूरा कर लिया जायेगा. 1.80 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल निर्माण का कार्य बाढ़ के कारण धीमा पड़ गया था. पहले […]

परेशानी होगी दूर. 1.80 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
समस्तीपुर : माधुरी चौक से मालगोदाम को जोड़ने वाले बहुप्रतिक्षित फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य इस वर्ष नवंबर माह तक पूरा कर लिया जायेगा. 1.80 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल निर्माण का कार्य बाढ़ के कारण धीमा पड़ गया था. पहले कार्य को पूरा करने का लक्ष्य अक्तूबर महीने तक का ही था. इसे बढ़ा कर अब नवंबर महीने तक कर दिया गया.
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम रवींद्र कुमार जैन ने बताया कि इस एफओबी के निर्माण कार्य को प्रोयोरिटी देकर पूरा कराया जायेगा. वहीं अगले चार महीने के अंदर जंक्शन के दोनों ही छोड़ पर एक-एक लिफ्ट व एस्क्लेटर लगा दिये जायेंगे. मुंबई में एफओबी पर हुई दुर्घटना को देखते हुए पूरे मंडल में नये 15 एफओबी बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं पर्व को लेकर स्थानीय जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ को तैनात किया गया है.
भोला टॉकिज रेल ओवर ब्रिज के बारे में बताया कि राज्य सरकार से नक्शा फाइनल करने का इंतजार है. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जंक्शन के वीआइपी रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में सीनियर डीइएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम, सीनियर डीएमइ दिलीप कुमार, डीइएन हेड क्वार्टर पी तिवारी, एसीएम आशुतोष शरण, एसएस अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
श्रमदान देकर कलाकार मधुबनी स्टेशन पर उकेर रहे स्थानीय कलाकृति : मंडल के मधुबनी स्टेशन पर 100 से भी ज्यादा कलाकर श्रमदान देकर मिथिला की कलाकृति उकेर रहे हैं. गांधी जयंती के अवसर पर इस कार्य को शुरू किया गया है. डीआरएम ने बताया कि यह देश का पहला स्टेशन होगा जहां स्थानीय कलाकर श्रमदान देकर स्टेशन का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं. स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन के मुख्य द्वार पर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग बनायी गयी है. इससे यात्रियों को जंक्शन पर प्रवेश करते ही स्वच्छता का पाठ मिलेगा. डीआरएम ने बताया कि सेफ्टी के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंडल के प्रमुख दार्शनिक स्थलों की जानकारी भी प्लेटफॉर्म
संख्या एक के यूटीएस काउंटर के समीप प्रदर्शित की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel