Advertisement
अपहरण कर वाहन मालिक की हत्या
समस्तीपुर : ताजपुर रोड से भाड़ा कर कमतौल के लिए ले जाकर गाड़ी चालक सह मालिक की हत्या कर कार व नकदी लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मधुबनी जिले के रखवारी गांव से पुलिस ने नाले से क्षत विक्षत शव को बरामद किया है. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे […]
समस्तीपुर : ताजपुर रोड से भाड़ा कर कमतौल के लिए ले जाकर गाड़ी चालक सह मालिक की हत्या कर कार व नकदी लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मधुबनी जिले के रखवारी गांव से पुलिस ने नाले से क्षत विक्षत शव को बरामद किया है. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने वेश भूषा व कपड़े से शव जितेंद्र का होने की पुष्टि की है.
नजदीकी थाने में फर्द बयान दर्ज होने के बाद सदर अस्पताल मधुबनी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघी गांव के हरदेव सिंह का छोटा पुत्र जितेंद्र कुमार ने 31 अगस्त को ताजपुर रोड से ऑल्टो लेकर कमतौल गया. ताजपुर रोड से दो लोगों ने कमतौल के लिए गाड़ी बुक की थी. गाड़ी लेकर जाने के बाद से दरभंगा में जितेंद्र ने अपने परिजनों से बात की. उसके बाद से जितेंद्र का मोबाइल बंद आने लगा. एक अगस्त को परिजनों ने नगर थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद नगर थाने की एक टीम मधुबनी, बेनीपट्टी समेत कई इलाकों में उसका सुराग खोजती रही.
शनिवार की शाम में रखवारी गांव के पास से एक अज्ञात शव के मिलने की सूचना पर परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया. मौके पर पहुंचे जितेंद्र के भाई प्रभात कुमार व मुकेश कुमार ने शव की पहचान की. जानकारी के अनुसार, जितेंद्र ने उसी दिन बकाये के 50 हजार रुपये वसूले थे. पैसे उसके पास ही था. पैसे के लिए ही उसकी हत्या करने की बात लोग कह रहे हैं. पिछले वर्ष ही जितेंद्र की शादी हुई थी. परिजन किसी से रंजिश की बात से इनकार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement