समस्तीपुर : विगत सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती फूलतोड़ा व हसनपुर में लाल निशान को पार कर गयी है. बिथान के फूलतोड़ा में बागमती खतरे के निशान 39 मीटर से ऊपर 39़.08 मीटर पर बह रही है़ हसनपुर में 40 मीटर के अपने लाल निशान को पार करते हुए 45 सेमी ऊपर बह रही है़ लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
नदियों की पेटी में लगातार पानी बढ़ता जा रहा है़ हालांकि, बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में सोमवार की दोपहर भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर रेलपुल के पास बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से 2़2.8 मीटर नीचे बह रही है. रोसड़ा रेल पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लाल निशान से महज 1़82 मीटर ही नीचे था़
बिथान में मात्र सात सेमी नीचे
बिथान के फुहियाग्राम में बागमती नदी खतरे के निशान के पास पहुंच चुकी है़ यहां नदी का जलस्तर लाल निशान से मात्र सात सेमी नीचे है. प्रमंडल की मानें, तो अगर ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहा तो एक दो दिनों में यहां भी लाल निशान के पार नदी चली जायेगी.
नदियों का जलस्तर
प्रखंड नदी 13 अगस्त 11 अगस्त
ताजपुर नून 40.60 40.45
विद्यापतिनगर बाया 41़.84 41. 69
दलसिंहसराय बलान 38 37़.67
मोहिउद्दीननगर बाया 41़.49 41़.33
शिवाजीनगर करेह 41.05 40़.52
बिथान फुहिया बागमती 39़.04 39.33
आंकड़े मीटर में