17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती के बाद किशोर को घर से उठा ले गये अपराधी

मोहनपुर (समस्तीपुर) : ओपी क्षेत्र की जौनापुर पंचायत के राजपुर कोन्ही टोल से हथियारों से लैस अपराधियों ने गुरुवार की देर रात एक किशोर का अपहरण कर लिया. इस दौरान अपराधियों ने 10 राउंड गोली भी चलायी. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय के साथ मोहिउद्दीननगर व पटोरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. वहां से 315 […]

मोहनपुर (समस्तीपुर) : ओपी क्षेत्र की जौनापुर पंचायत के राजपुर कोन्ही टोल से हथियारों से लैस अपराधियों ने गुरुवार की देर रात एक किशोर का अपहरण कर लिया. इस दौरान अपराधियों ने 10 राउंड गोली भी चलायी. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय के साथ मोहिउद्दीननगर व पटोरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. वहां से 315 बोर का एक खोखा बरामद किया. मामले की जांच शुरू कर दी. अपहृत नरेश महतो का पुत्र अशोक कुमार (17) है़

इस संबंध में छात्र के पिता ने स्थानीय ओपी में आवेदन दिया है़ इसमें पटना जिले के खाजेकला थाने के दीवान मोहल्ला शशि महल के सत्यनारायण सहनी, बाल गोविन्द सहनी, धनेश्वर सहनी, वाल्मीकि सहनी तथा रामकुमार सहनी को नामजद किया है़ नरेश महतो ने जानकारी दी कि वह गुरुवार की रात परिजनों के साथ सो रहे थे़ अचानक 15 की संख्या में हथियार के साथ बदमाश घर में दाखिल हुए. उन्हें पिलर में बांध दिया. पत्नी इंदु देवी एवं मां शांति देवी की आंखों पर पट्टी बांध दी़
इसके बाद अपराधियों ने घर में रखे सामान की तलाशी ली. ट्रंक में रखी अटैची से नकदी दो लाख 40 हजार रुपये, पांच भर सोना, 750 ग्राम चांदी व अन्य सामान भी
डकैती के बाद
अपने साथ ले गये. जाते वक्त अपराधी उनके पुत्र को अपने साथ ले जाने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने दस राउंड फायरिंग की. मुंह नहीं खोलने की धमकी देते हुए पैदल ही उनके पुत्र को लेकर चलते बने़ नरेश महतो ने यह भी जानकारी दी कि करीब दस महीने पूर्व से सत्यनारायण सहनी अपनी पुत्री की शादी मेरे पुत्र से करने के लिए दबाव डाल रहा था़कहते हैं पदाधिकारीपटोरी डीएसपी रविश कुमार ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच शादी के मामले को लेकर पहले से मुकदमा चल रहा है़ गोली चलने की जानकारी हुई है़ पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है़
परिजनों को बांध, दो लाख नकद व जेवरात भी ले गये
विरोध करने पर बदमाशों ने
की 10 राउंड फायरिंग
घटनास्थल से पुलिस ने किया खोखा बरामद
पिता ने पटना के खाजेकला के पांच लोगों को किया नामजद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें