19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में बेटियों के साथ जल कर दंपती मरे

पूसा (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के महमदा गांव में बुधवार की रात दो बेटियों के साथ दंपती की जल कर मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार को सुबह पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया. मृतक के चाचा के सहयोग से सभी का अंतिम संस्कार करा दिया. मृतकों में परिवार का […]

पूसा (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के महमदा गांव में बुधवार की रात दो बेटियों के साथ दंपती की जल कर मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार को सुबह पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया. मृतक के चाचा के सहयोग से सभी का अंतिम संस्कार करा दिया. मृतकों में परिवार का मुखिया मुकेश कुमार (32), पत्नी रुपा देवी (30) व पुत्री आंचल कुमारी (9) व अर्चना कुमारी शामिल हैं. पुलिस घटना का कारण ढिबरी से लगी आग मान रही है.

बगलगीर का कहना है कि अन्य दिनों की भांति ही बुधवार की संध्या दैनिक मजदूरी करने के बाद मुकेश अपने घर वापस लौटा था. खाना खाने के बाद रात 9 से 10 बजे के

समस्तीपुर में बेटियों…
पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी की हल्की-हल्की आवाज आ रही थी. नशापान की लत के कारण आये दिन इस तरह की हो रही बातों पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया. रात करीब 12 बजे शौच जाने के क्रम में किसी की नजर मुकेश के घर के अंदर से उठती आग की लपटों पर पड़ी. घर की खुली खिड़की से धुआं निकल रहा था. इसे देख कर ग्रामीण के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर आंगन में जाने वाले मुख्य द्वार का दरवाजा तोड़ कर लोग अंदर दाखिल हुए. पानी डाल कर आग बुझाना शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
तब तक दंपती समेत दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के बाद शवों का अंतिम संस्कार करा दिया. मुकेश के चाचा सोगारथ महतो ने सभी को मुखाग्नि दी. थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ढिबरी से आग लगने के कारण मौत होना प्रतीत होता है. इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर जांच की जायेगी.गर्भवती थी रुपास्थानीय लोगों का कहना है कि दो बेटियों की मां रुपा को परिवार सींचने का बड़ा शौक था. बेटियों को पास के ही स्कूल में भेज कर पढ़ा रही थी. मुफलिसी में दांपत्य जीवन की बगिया को काटने वाली रुपा को बेटे की चाहत भी थी. फिलवक्त वह फिर से गर्भवती थी.
इस घटना में उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गयी.मुजफ्फरपुर से आये ससुर लाश देख कर लौटेस्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेश की शादी 12 वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर जिला के तारछन निवासी राधेश्याम महतो की पुत्री रुपा से हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर मुकेश के ससुर महमदा पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद वह वापस लौट गये. पुत्री की मौत से अंदर तक टूट चुके राधेश्याम महतो ने कहा कि अब तो बेटी का पूरा घर ही उजड़ गया. दामाद, नतनी भी नहीं रहे.
घटना की सूचना मिली है. अंत्परीक्षण रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का सही पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस सभी विंदुओं को ध्यान में रख कर तफ्तीश में जुटी है.मो. तनवीर, डीएसपी, समस्तीपुर
पुलिस के आने पर ग्रामीणों ने बुझायी आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें