17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यजीवी चुनाव पांच प्रखंडों में होगा चुनाव

मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में बंद रहेंगी सभी दुकानें, मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी शुरू इन नंबरों पर दें जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष 06274-225316 रोसड़ा 06274-222099 दलसिंहसराय 06275-222244 पटोरी 06278-234424 समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है. पहले वे दिन के 4.20 बजे आने वाले थे. […]

मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में बंद रहेंगी सभी दुकानें, मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी शुरू

इन नंबरों पर दें जानकारी
जिला नियंत्रण कक्ष 06274-225316
रोसड़ा 06274-222099
दलसिंहसराय 06275-222244
पटोरी 06278-234424
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है. पहले वे दिन के 4.20 बजे आने वाले थे. अब वे 3.45 बजे ही तरुणियां खेल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभूतिपुर प्रखंड मुस्तफापुर स्थित तरुणियां खेल मैदान में बनाये गये हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर दिन के 3.45 बजे लैंड करेगा. वहां से वे सीधे रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल के उद्घाटन के लिए रवाना होंगे.
3.55 बजे वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद करीब एक घंटे तक वे समारोह स्थल पर मौजूद रहेंगे. 4.55 बजे वे वहां से हेलीपैड के लिये रवाना होंगे. फिर, 5.05 बजे वे पटना के लिये हेलीकॉप्टर से वे रवाना हो जायेंगे. बता दें कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम से 25 मिनट पहले वे अब आयेंगे तथा कार्यक्रम में शरीक होने के बाद पुन : पटना लौट जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें